CONGRESS: सोनिया गांधी और राहुल ने किसानों को लेकर किया मोदी सरकार हमला

CONGRESS: सोनिया गांधी और राहुल ने किसानों को लेकर किया मोदी सरकार हमला

नई दिल्ली: किसानों को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी नेमोदी सरकार पर हमला किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि हाड कंपकंपाती और बरसात में दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों के समर्थन में 39 गिनों से सघर्ष कर रहे अन्नदाताओं की हालत देखकर देशवासियों सहित मेरा मन भी बहुत व्यथित है.

इसके साथ ही किसानों को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सर्दी की भीषण बारिश मेंटेंट की टपकती छत के नीचेकिसान बैठे हुए हैं. इस ठिठुरती ठंड में किसान सिकुड़-ठिठुर कर बैठे हुए है. वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहींसरकार की क्रूरता के दृश्यों मेंअब कुछ और देखने को शेष नहीं है.

वहीं इस पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया था. किसानों को MSP की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है. उन्होंने कहा था कि  सरकारी मंडियां या तो बंद हो रही हैं या अनाज खरीदा नहीं जा रहा. किसानों के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यूँ?

आपको बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान 40 दिनों बारिश ठंड में विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है.

Leave a comment