Rajasthan Politics Live Update: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे पायलट और समर्थक विधायक, कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

Rajasthan Politics Live Update: कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे पायलट और समर्थक विधायक, कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में आतंरिक कलह अभी थमी भी नहीं है. मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक बार फिर से चल रही है. बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे है. जिस पर कांग्रेस सख्त हो गई है. कांग्रेस ने सचिन समर्थकों को बैठक में नहीं पहुंचने पर नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का आलाकमान सचिन पायलट से बात कर रहा है.

सचिन पायलट समर्थक विधायक भंवर लाल का कहना है कि सचिन पायलट से आलाकमान कोई बात नहीं कर रहा है. ऐसे में बातचीत के रास्ते बंद होते दिखाई दे रहे है. वहीं, विधायक दल की बैठक में शामिल होन पर कांग्रेस ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि कल हुई विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पास किया था कि अगर कोई भी विधायक बैठक में शामिल नहीं होता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

राजस्थान में चलती सियासी खटपट के बीत अब बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. बीजेपी ने भी दोपहर को जयपुर में एक बैठक बुलाई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा सामने आया है. पूनिया ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. इससे बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. वहीं, सतीश पूनिया ने बिना नाम लिए एक ट्वीट भी किया है. जिसमें सचिन पायलट का समर्थन किया है.

Leave a comment