ओडिशा हादसे को लेकर राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ‘उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? वे कहेंगे...’

ओडिशा हादसे को लेकर राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, ‘उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? वे कहेंगे...’

Rahul Gandhi: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राहुल ने कहा कि आप उनसे (मोदी सरकार) से कुछ भी पूछिए वे पीछे की ओर देखेंगे। उनसे पूछो कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ? वे कहेंगे देखो कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया।

 राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे पूछिए टेक्स्ट बुक से आपने पीरियोडिक टेबल क्यों हटा दिया? वे तुरंत कहेंगे कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया था। उन्होंनो कहा कि घर (भारत) में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है। एक जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरी जिसका भाजपा और RSS प्रतिनिधित्व करते हैं। आसान शब्दों में इस लड़ाई को समझाया जाए तो एक तरफ हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है।

उन्होंने कहा कि मुझे एक ट्रेन दुर्घटना याद है जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी। कांग्रेसी उठे नहीं और बोले कि अंग्रेजों की गलती के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई। कांग्रेस मंत्री ने कहा, "यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं"। तो यही समस्या है हमारे घर वापस, हम बहाने बनाते हैं और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आधुनिक भारत के केंद्रीय वास्तुकार एक एनआरआई थे, महात्मा गांधी एक एनआरआई थे ... भारत का स्वतंत्रता आंदोलन दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ ... नेहरू, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, सभी एनआरआई थे और उनके पास एक खुला विचार था। बाहरी दुनिया के लिए मन।

Leave a comment