Ahmed Patel Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, काफी दिनों से चल रहा था इलाज

Ahmed Patel Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन, काफी दिनों से चल रहा था इलाज

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर थी. बुधवार सुबह उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है.

अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, इतना ही नहीं पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका है.
 
अहमद पटेल के निधन के खबर की जानकारी उनके बेटे फैजल ने ट्वीट कर दी है. फैजल ने अपने ट्वीट में कहा है कि पिता अहमद पटेल का निधन आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. एक महीने पहले वह कोरोना से संक्रमित हुए थे और शरीर के कई अंगों के काम बंद करने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी. खुदा उन्हें जन्नत दे.
 

@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6

— Faisal Patel (@mfaisalpatel) November 24, 2020
 
आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
 
 
 

Leave a comment