कांग्रेस आज देशभर में मना रही है 'किसान अधिकार दिवस’

कांग्रेस आज देशभर में मना रही है 'किसान अधिकार दिवस’

नई दिल्ली. आज किसानों का आंदोलन 51वां दिन भी जारी है. और किसान कृषि कानूनों रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. वहीं आज भी किसान और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक होगी. साथ ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने पर किसान अड़े हुए हैं. इन सबके बीच आज कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में 'किसान अधिकार दिवस' मना रही है.तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए कांग्रेस पार्टी आज देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं किसनों के समर्थन में उतरे किसान नेता और कांग्रेस पार्टी की सभी राज्य इकाई अपने राज्यों में राजभवन और केंद्रशासित प्रदेशों में एलजी के घरों का घेराव करने वाली हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के समर्थन में आज खुद सड़कों पर उतरने वाले हैं. वहीं कांग्रेंस दल की बैठक जारी है. कांग्रेस हरियाणा राज भवन का घेराव करेंगी.

पार्टी के एक नेता के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को चंदगी राम अखाड़ा में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है, जहां से एक मार्च एलजी के घर की ओर जाएगा और राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मार्च का नेतृत्व करेंगे.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लोगों से इस सत्याग्रह से जुडने की अपील करते हुए ट्वीट किया, देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए सरकार के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. आज पूरा भारत किसानों पर अत्याचार व पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के विरुद्ध आवाज़ बुलंद कर रहा है. आप भी जुड़िए और इस सत्याग्रह का हिस्सा बनिये.

Leave a comment