CONGRESS: अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है- राहुल गांधी

CONGRESS:  अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है- राहुल गांधी

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार किसानों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की सत्याग्रही किसानों को इधर-उधर की बातों में उलझाने की हर कोशिश बेकार है.उन्होंने कहा कि अन्नदाता सरकार के इरादों को समझता है. उनकी मांग साफ़ है.कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो.

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों उलझाने की कोशिश कर रही है. किसान सरकार के इरादों को अच्छे जानते है. इसके साथ ही किसान को कृषि-विरोधी कानून वापस लो मोदी सरकार की.

इससे पहले ही किसानों को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सर्दी की भीषण बारिश मेंटेंट की टपकती छत के नीचेकिसान बैठे हुए हैं. इस ठिठुरती ठंड में किसान सिकुड़-ठिठुर कर बैठे हुए है. वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहींसरकार की क्रूरता के दृश्यों मेंअब कुछ और देखने को शेष नहीं है.

वहीं इस पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया था. किसानों को MSP की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है. उन्होंने कहा था कि  सरकारी मंडियां या तो बंद हो रही हैं या अनाज खरीदा नहीं जा रहा. किसानों के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यूँ?

Leave a comment