कांग्रेस और एनसीपी में हो सकता है गठबंधन

कांग्रेस और एनसीपी में हो सकता है गठबंधन

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और एनसीपी के नेता शरद पवार की आज दिल्ली में बैठक रखी गई जिससे ये अनुमान लगाया गया कि इन दोनों पार्टियों में गठबंधन हो सकता है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी के नेता शरद पवार की आज मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई है। इस साल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस किसी भी हालत में अपनी जीत दर्ज कराना चाहती हैं। वही इस मुलाकात के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस एनसपी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहा हैं कि इस मुलाकात का उद्देश्य गठबंधन करना तो नहीं है।

वही सूत्रों की जानकारी के मुताबिक ये दोनों सीट शेयरिंग पर अपनी आखिरी मुहर लगाने चाहते हैं,  इसी के तहत  ये बैठक आयोजित की गई। वही साथ ही ये संभवाना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते इसके लिए और भी बैठकें रखी जाएंगी। पहले ये बैठक अक्टूबर में होने वाली थी, लेकिन फिलहाल ये बैठक मंगलवार को ही रख ली गई। 

आपको बता दे कि शरद इससे पहले कांग्रेस के ही नेता रह चुके है। कांग्रेस में रहते हुए ही वह महाराष्ट के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। अपने 50साल के करियर में उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है।

 

Leave a comment