2018 से नहीं था कोई कोच...4 साल तक खुद कड़ी मेहनत कर इस तरह हासिल किया गोल्ड मेडल

2018 से नहीं था कोई कोच...4 साल तक खुद कड़ी मेहनत कर इस तरह हासिल किया गोल्ड मेडल

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। अभी तक भारत ने 13 मेडल जीत लिए है। जिसमें से 5 मेडल गोल्ड के है। वहीं लॉन बॉल्स इवेंट में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। बता दें कि पहली बार के इवंट में भारत को कोई भी मेडल नहीं मिला हो लेकिन भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात दीष जिसके बाद ये गोल्ड मेडल हालिस हुआ है।

ये कमाल करके दिखाया है भारत की बेटियां लवली चौबे, रूपा रानी टिर्की, पिंकी और नयनमोनी साकिया ने। वहीं तीनों के गोल्ज मेडल के सफर की बात करें तो यहां तक पहुंचा उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि ना तो इनके पास कोई फंड था और ना ही कोई कोच। यानी सबकुछ अपनी मेहनत से किया गया। चारों ही महिलाएं अलग-अलग बैकग्राउंड से आती हैं, सभी का बैकग्राउंड काफी सिंपल है लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने यहां इतिहास रचा।

भारतीय महिला टीम ने बताया कि हम सभी अलग-अलग लेवल पर खेलते रहे, हमने कई मेडल भी जीते हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य था कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल लाना है। टीम ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के बाद से ही हमारे पास कोई कोच नहीं है। यानी पिछले चार साल से वह खुद के दम पर ही तैयारियों में जुटी थीं और अब चार साल बाद यानी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह मेहनत सफल आई और भारत के नाम गोल्ड मेडल हुआ।

 महिला टीम की चारों सदस्यों में लवली चौबे झारखंड से हैं जो पुलिस कॉन्स्टेबल हैं। नयनमोनी साकिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में नौकरी करती हैं, पिंकी दिल्ली के एक स्कूल में टीचर हैं। जबकि रूपा रानी झारखंड में जिला खेल अधिकारी हैं। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल 1930 के शुरुआती सत्र से ही खेला जा रहा है और केवल एक बार 1966 के गेम्स में लॉन बॉल इन गेम्स का हिस्सा नहीं रहा।‌ लॉन बॉल में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड के नाम है। जिसने 21 गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं स्कॉट

लैंड 20 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत की बात करें तो उसने कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल में कभी भी मेडल नहीं जीता था। लेकिन अब इतिहास में पहली बार भारत को इस खेल में मेडल मिलने जा रहा है।

Leave a comment