Commendable step On Coronavirus: कोरोना को हराने में जुटी यूपी सरकार, 20 लाख मजदूरों को दी 1-1 हजार रूपये की किस्त

Commendable step On Coronavirus: कोरोना को हराने में जुटी यूपी सरकार, 20 लाख मजदूरों को दी 1-1 हजार रूपये की किस्त

नई दिल्ली: कोरोना को हराने के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से तैयार है. यूपी को लॉकडाउन करने का एलान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दिया है लेकिन, इन सबके बीच योगी सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने प्रदेश के 20 लाख मजदूरों को 1-1 हजार रूपये की किस्त भी दी है. बता दें कि देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 523 हो गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लगभग पूरा देश लॉकडाउन है. कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगा दिया है. जिसका असर दैनिक मजदूरों पर पड़ रहा है, जो रोज कमाते और खाते थे. इन मजदूरों के दर्द को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है. प्रदेश के मजदूरों, हाकरों और ई-रिक्शा चालकों को सहायता राशि दी गई है.

इसके अलावा गरीबों को राशन उपलब्ध कराने का भी फरमान जारी किया गया है. इससे पहले सीएम योगी ने सभी जिलों में कल से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. प्रदेश में 27 मार्च तक सभी जिले लॉकडाउन रहेंगे और केवल जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी. इससे पहले सरकार ने पहले 15, फिर दो और जिलों को लॉकडाउन किया था. वहीं, सड़क पर आ रहे लोगों पर सरकार सख्ती भी बरत रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज की है, वहीं,कई जगह वाहनों के बड़ी संख्या में चालान भी काटे गए हैं. अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर यूपी में करीब 500 FIR दर्ज की गई हैं.

Leave a comment