Comedian Sunil Pal Kidnapping: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के तार अब मेरठ से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है।अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को मेरठ के एक रेस्टोरेंट में बुलाकर अगवा किया था। बदमाशों ने पहले बोला मैं हूं आपका फैन और फिर गाड़ी में बिठाकर ले गए थे। ऐसे में अब खुलासा हुआ है कि जिन बदमाशों ने सुनील पाल से फिरौती की रकम वसूली थी, उन्हीं लोगों ने इस फिरौती की रकम से मेरठ के कारोबारियों से ज्वेलरी खरीदी थी। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी और टोल पर लगे कैमरों को खंगाला है। साथ ही खरीदारी करने वाले आरोपियों को पहचान कर ली है।
अब पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है और उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा की सुनील पाल के अपहरण की कहानी कितनी सच्ची है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मांगी थी तो सुनील पाल ने अपने दोस्तों से मदद मांगी थी। पुलिस ने कहा कि सुनील पाल ने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके कुछ पैसे ट्रांसफर करने की बात कही थी। किडनैपर ने सुनील पाल से 20 लाख रुपए की मांग की थी जिसके बाद 10 लाख में बात तय हो गई थी।
पुलिस की 10 टीमें गिरफ्तार करने में जुटी
ज्वेलर्स के द्वारा शिकायत करने के बाद मेरठ पुलिस ने खरीदारी करने वाले लोगों की पहचान के लिए 10 टीमें लगा दी है। जिसमें साइबर सेल सर्विलांस टीम में थाना के स्तर से टीम बनाई गई है। इन टीम ने ज्वेलर्स की दुकान पर आए दो व्यक्तियों की तलाश की और उनका कनेक्शन ढूंढ निकाला है। पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बिजनौर के निवासी हैं और इनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेरठ के हाईवे एनएच 58 पर एक रेस्टोरेंट पर ये दोनों आरोपी पहुंचे थे जहां के सीसीटीवी भी तलाशे गए हैं।
मुंबई पुलिस ढूंढ रही आरोपियों को
गौरतलब है कि, सुनील पाल कॉमेडियन मुंबई के संता क्रूज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने वहीं से अपने अपहरण की सूचना दी थी। मेरठ पुलिस के अनुसार सुनील के अपहरण की जानकारी अभी मुंबई पुलिस पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है। फिलहाल मुंबई पुलिस ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करने वाले दो व्यक्तियों के बारे में बताया कि उन्होंने जो पैसा ज्वेलर्स को दिया था वो फिरौती का मामला है। इसी के आधार पर दोनों व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
Leave a comment