कोरोना काल में शादी को लेकर नए गाइडलाइन पर सुनील ग्रोवर की चुटकी, बोले-टॉप 50 में आना बेहद टफ

कोरोना काल में शादी को लेकर नए गाइडलाइन पर सुनील ग्रोवर की चुटकी, बोले-टॉप 50 में आना बेहद टफ

नई दिल्ली. देश में कोरोना का तांडव फिर से शुरू हो चुका है.  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने  नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार अब एक शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत मिली है. कोरोना के इस गाइडलाइन पर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने चुटकी ली है.

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने इसे लेकर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है, पहले सिर्फ पढ़ाई और नौकरी तक था!! अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है!!" सुनील ग्रोवर इन दिनों 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी हंसाने की कला से हर को वाकिफ है.
 

कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है,पहले सिर्फ पढाई और नौकरी तक था !!
अब तो शादी की दावत में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है !!

— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) November 23, 2020
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर जल्द ही वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज अगले साल अप्रैल में स्ट्रीम होगी. सुनील ग्रोवर इससे पहले बागी, भारत, पटाखा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Leave a comment