देश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में हुई बढ़ोतरी

देश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: देश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दामों पहले ही आसमान छू रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ सीएनजी और पीएनजी के दामों एक बार फिर बढोतरी दर्ज की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बार फिर से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं अक्टूबर के महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सीएनजी और पीएनजी में हुई बढ़ोतरी आज से लागू कर दी गई है। नई कीमतें 13 अक्टूबर यानी आज से ही लागू हो रहीं है वहीं, इस साल ये 5वीं बार था जब सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं. सीएनजी और पीएनजी 2 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में आज से सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 35.11 रुपये प्रति एससीएम की कीमत हो चुकी है।

इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो हो गई है, और गुरुग्राम में 58.20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। जबकि, पीएनजी की बात करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रति एससीएम की कीमत 34.86 रुपये और गुरुग्राम में 33.31 रुपये रहेगी।

वहीं आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 2 दिनों स्थिर है।

Leave a comment