GorakhpurBulldozer Action: सियासी जंग में अक्सर विपक्ष एक-दूसरे पर तंज कसते रहते है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले चंदौली में कुछ ऐसा कहा कि जिस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया था। जिसके बाद सीएम योगी ने पलटवार कर उन्हें जवाब दिया है।
सीएम योगी ने अखिलेश के बुलडोजर वाले तंज पर पलटवार कर कहा कि ‘बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है। दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग ये नहीं कर सकते हैं और ये सब अखिलेश यादव जानते हैं।
चंदौली में क्या बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले चंदौली में कहा कि ‘कोई संत, महात्मा और योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता। बल्कि वह अपने कदमों पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है।‘
सीएम ने आगे कहा कि 2017 से पहले जो लोग लूट खसोट करते थे अब टीपू सुल्तान बनने चले हैं। एक धारावाहिक ‘मुंगेरी लाल के सपने’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा किइन्हें जब मौका मिला तो इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
युवा वर्ग को मिला समान अवसर
उन्होंने आगे कहा कि आज किसी भी जिले के रहने वाले युवा को बराबर अवसर मिला है, जो लोग बेईमानी करेंगे उनकी संपत्ति कुर्क करेंगे। इन लोगों ने प्रदेश को दंगों में झोंका, जाति-जाति को लड़ाया है। युवाओं के लिए आयोग ने पारदर्शी प्रक्रिया से 13 विभाग के पदों पर चयन कर सभी को अवसर दिया है।
अखिलेश यादवने कसा तंज
उनके इस बयान पर तंज कसते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ‘जो इस तरह की बात कर रहे हैं वे खुद ही कुर्सी से चिपके हुए हैं। उन्हें किसी और के लिए रास्ता साफ कर देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।
Leave a comment