UP Politics: “अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे”, 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर सीएम योगी ने अखिलेश को दिया जवाब

UP Politics: “अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे”, 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर सीएम योगी ने अखिलेश को दिया जवाब

CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा और सपा आमने-सामने दिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने अखिलेश की तुलना औरंगजेब से कर दी है। दरअसल, पिछले दिनों सपा प्रमुख ने मठाधीश की तुलना माफिया से कर दी थी। उनके इसी बयान पर सीएम ने हमला बोला है। सीएम योगी आदित्नाथ ने सपा को दरिंदों का गैंग तक बोल दिया है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 700 करोड़ रुपए से अधिक के परियोजना का शिलान्यास किया है।

सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में अराजकता थी। उनकी सरकार में परिवार के अलावा किसी का भला नहीं हुआ। इन लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी का ध्यान नहीं दिया, जनता की सुध नहीं ली।वहीं, अखिलेश यादव के 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा- समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। सच में औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस चुकी है।सीएम योगी ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। सपा आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है।

10 सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद सपा गदगद है। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी 10 विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार प्रचार में लगे हुए। जहां-जहां उपचुनाव होना है, वहां-वहां योगी आदित्यनाथ परियोजनाओं की सौगात जनता को दे रहे हैं। इसके अलावा उन सभी क्षेत्रों में रोजगार मेला का आयोजन भी चल रहा है।  

Leave a comment