Cm Yogi On Worker: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मजदूरों को वापिस लाएगी सरकार

Cm Yogi On Worker: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मजदूरों को वापिस लाएगी सरकार

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच यूपी की योगी सरकार काफी सुर्खियां बटोर रही है. बढ़ते कोरोना संकट में योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लेकर प्रदेश में कोरोना को बढ़ने से रोका है. बता दें कि इन दिनों योगी सरकार छात्रों और दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर चर्चा में है. राजस्थान के कोटा से हजारों छात्रों को प्रदेश में लाकर योगी सरकार ने काफी वाहवाही बटोरी है. छात्रों के बाद अब मजदूरों ने अपनी वापसी को लेकर मांग तेज कर दी है. लगातार सरकार से गुहार लगा रहे है कि हमें अपने घर वापिस बुलाया जाए. जिसके बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार मजदूरों को वापिस बुलाएगी. जिसकी तैयारी शुरू भी हो गई है.

सीएम योगी ने कहा कि हम मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापिस लाएंगे. जिससे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने ना आए. मजदूरों का 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा हो चुका है. बता दे कि कोटा से छात्रों को वापिस लाने के बाद विपक्ष ने जमकर योगी सरकार की तारीफ की थी. अब सपा, बसपा और कांग्रेस योगी सरकार पर मजदूरों को वापिस लाने का दबाव बना रही है. लागातर मांग कर रही है कि मजदूरों का ध्यान रखा जाए. जिससे मजदूर भूख से ना मरे और किसी भी तरह की कोई परेशानी मजदूरों को ना हो. बताते चले कि लॉकडाउन में मजदूर एक बड़ी समस्या रही है. दूसरों राज्यों के मजदूर जगह-जगह फंसे हुए है. जिसको लेकर सरकारों में भी तनातनी रही है. मजदूरों को वापिस लाने के लिए सबसे पहला कदम योगी सरकार ने ही उठाया था. अब भी योगी सरकार ने मजदूरों को वापिस लाने के लिए प्लान बना लिया है.   

Leave a comment