Cm Yogi On Lockdown: यूपी- सीएम योगी का बड़ा एलान, 30 जून तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द

Cm Yogi On Lockdown: यूपी- सीएम योगी का बड़ा एलान, 30 जून तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कोरोना वायरस पर गठित की गई टीम-11 के साथ रोज एक घंटा बैठक करते है. बैठक में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करते है. बता दें कि आज सीएम ने बैठक के बाद 30 जून तक प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है. सीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर प्रदेश में कोरोना का प्रसार रूकना चाहिए. 30 जून तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए जाए.

बता दें कि यह कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. जिससे एक महीना पूरा हो गया है. लॉकडाउन के चलते लंबे समय से दुकानें बंद पड़ी है जिनको खोलने की चर्चा आज शाम को हो सकती है. शाम 6 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे. जिसमें सभी जिलों के डीएम के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करेंगे.  इस बैठक में तय होगा कि तीन मई तक घोषित लॉकडाउन-2 में प्रदेश में दुकानें कब से खोली जाएं और दुकानों पर कौन-कौन सी पाबंदी लगाई जाए. रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है. जिसको लेकर भी दुकानें खोलनी जरूरी हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में दुकानें खोलने में छूट दी जाएगी.

केन्द्र सरकार ने तमाम पाबंदी के साथ हॉटस्पॉट जोन को छोड़कर अन्य जगह पर छोटी दुकानें खोलने की अनुमति दी है.  इसमें भी तमाम तरह की पाबंदी है. केंद्र सरकार ने शॉपिंग मॉल्स, बड़े स्टोर तथा रेस्टोरेन्ट खोलने पर अपनी रोक बरकरार रखते हुए छोटी दुकानों को खोलने की सलाह दी है लेकिन, जिन जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं है अथवा आंशिक हैं. इसके बाद का फैसला केंद्र ने राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है. जिसके बाद अब फैसला राज्य सरकारें तय करेगी.

 

Leave a comment