Cm Yogi On Kota Student: यूपी सरकार का सराहनीय कदम, कोटा से हजारों छात्रों को लेकर बसें रवाना

Cm Yogi On Kota Student: यूपी सरकार का सराहनीय कदम, कोटा से हजारों छात्रों को लेकर बसें रवाना

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में फंसे अलग-अलग राज्यों के हजारों छात्र अपने घर वापसी की मांग कर रहे है. यूपी सरकार ने सबसे पहले छात्रों की घर वापसी कराई है. बता दें कि पहले करीब 250 बसें छात्रों को लेकर यूपी रवाना हुई. शनिवार को 100 बसें छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ लेकर राज्य के लिए रवाना हुई. बताया जा रहा है कि एक बस में करीब 30 छात्र है. सभी मास्त और सैनिटाइज है. कोटा में यूपी के 7500 छात्र लॉकडाउन में फंसे हुए थे.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना की है. गहलोत ने कहा कि यूपी के सीएम ने सबसे पहले छात्रों को घर वापसी कराई है. अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी यहां फंसे छात्रों को वापस ले जाने की पहल करनी चाहिए. अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र दहशत में ना आएं और ना ही अवसाद की स्थिति से ग्रस्त हों, इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों को सभी राज्य सरकारें वापस बुलाएं.

वहीं, दूसरी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह लॉकडाउन के दौरान छात्रों को वापस बुलाने के पक्ष में नहीं हैं. नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि कोटा में पढ़ने वाले छात्र संपन्न परिवार से आते हैं. अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को साथ रहते हैं, फिर उन्हें क्या दिक्कत है. जो गरीब अपने परिवार से दूर बिहार के बाहर हैं फिर तो उन्हें भी बुलाना चाहिए. लॉकडाउन के बीच में किसी को बुलाना गलत है. इसी तरह मार्च के अंत में भी मजदूरों को दिल्ली से रवाना कर लॉकडाउन को तोड़ा गया था. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है. 14 अप्रैल को लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ा दिया गया है. जिससे अलग-अलग राज्यों में छात्र और मजदूर फंसे हुए है. जिससे सभी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

Leave a comment