CM YOGI : सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर शुरू किया ‘मिशन शक्ति योजना’

CM YOGI : सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर शुरू किया ‘मिशन शक्ति योजना’

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत की. इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी 'शक्ति' के रूप में प्रस्तुत कर सकें, इसी भाव को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में एक नई योजना का आरंभ किया है. उन्होंने कहा कि जो भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर बेटी, बहन को सुरक्षा और उनके सम्मान की गारंटी दे सकें और उनके स्वावलम्बन के लिए नए कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए हम लोग पूरे प्रदेश में आज से इस अभियान प्रारंभ कर रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा विकास और समृद्धि के नए पायदान पर लाने की चुनौती को स्वीकार करते हुए आज यहां एक साथ ₹500 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है. मैं इसके लिए भी जनपदवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.

कोरोना के लेकर सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में कोरोना के हर दिन 1 लाख 75 हजार टेस्ट किए जा रहे है. अगर कोई भारत की सफलता पर उंगली उठाकर भारत के दुश्मनों के साथ खड़ा होता है तो उनकी निष्ठा पर प्रश्न खड़ा होना स्वा​भाविक है.

Leave a comment