Yogi Adityanath father Death update: पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे सीएम योगी, शोकपत्र में लिखा- पिता ने दिया कठोर परिश्रम के साथ कार्य करने का संस्कार

Yogi Adityanath father Death update: पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे सीएम योगी, शोकपत्र में लिखा- पिता ने दिया कठोर परिश्रम के साथ कार्य करने का संस्कार

लखनऊ: बीती रात कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन हो गया. लेकिन पिता के निधन की सूचना के बीच में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम के साथ बैठक करते रहे. दरअसल देश के साथ यूपी में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर योगी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते और पिता के देहांत के बीच भी वह सक्रियता के साथ जुटे रहे जो कि उनकी गंभीरता को दर्शाता है.
 
बता दें कि योगी ने इस बीच जो टीम 11 की बैठक की उसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों का का होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित कराया जाए. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को कल रात को ही सूचना दे दी गई थी कि उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत अत्यंत गंभीर है और इसके कुछ देर बाद योगी के पिता के निधन की जानकारी मिली. लेकिन तब भी सीएम बैठक को संबोधित करते रहे. 
 
हालांकि जानकारी मिलने के बाद सीएम की आंखें भर आईं और अधिकारियों के साथ सीएम की होनी वाली बैठक जारी रही. बताया जा रहा है कि सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. पिता के निधन पर सीएम योगी ने एक खत लिखा. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण मैं अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा. लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा. उन्होंने अपने शोकपत्र में लिखा कि पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख और शोक है. वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं. जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी.
 
 पिता को लिवर और किडनी की समस्या थी
 
ज्ञात हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 89 वर्षीय पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को लिवर और किडनी की समस्या थी. वह एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया थी. रविवार को उनकी डायलिसिस भी कराई गई थी. शरीर के कई अंगों ने काम करना कम कर दिया था और उनकी हालत गंभीर थी बाद में देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. 
 
 

Leave a comment