Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को निशाने साधते हुए कहा कि हमने तय किया है कि जो माफिया सिर उठाने का काम करेंगे, उन्हें मिट्टी में मिलाएंगे । उन्होंने कहा कि माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते। बुलडोजर चलाने के लिए वैसा दिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माफिया समाज का कोढ़ है, इसे निकाल फेंकेंगे। बेटियों की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें छूने वालों के हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे।
सपा पर साधा निशाना
उन्होंने प्रयागराज के महत्व को गिनाते हुए कहा कि यहां महर्षि भारद्वाज का पहला गुरुकुल था, फिर भी पहचान का संकट था। जाति के नाम पर लड़ाने वालों की वजह से ऐसा हुआ था। इस यज्ञ की धरा पर कुंभ कैसा होता है, उसे 2019में दिखा दिया गया है। अच्छा काम करते हैं, उससे व्यक्ति को सम्मान मिलता है। क्या 2017से पहले ये सम्मान मिलता था ? तब लोग बताते थे कि यूपी के हैं तो लोग हय नजर से देखथे थे। तब चाचा - भतीजा नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली करते थे।
फूलपुर के लोगों में भरा उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 12वर्ष बाद महाकुंभ 2025में होगा। हमारा प्रयागराज वैश्विक स्तर पर अपनी चमक बिखेरेन के लिए तैयार है। हमने 650करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया है। अकेले फूलपुर की अधिकांश योजनाएं इसमें शामिल हैं। समय सीमा में खत्म कर लिया जाएगा। उन्होंने फलपुर विधानसभा के लिए होने जा रहे उप चुनाव को ध्यान मे रखते हुए विकास की तस्वीर दिखाई, भरोसा दिया कि जिस तरह फूलपुर इफको परिसर में स्वच्छ और व्यवस्थित टाउनशिप है, उसी तरह पूरे फूलपुर क्षेत्र में व्यवस्था दी जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि आपने विधायक प्रवीण पटेल को चुनकर संसद भेजा है, धन्यवाद देने आया हूं। जैसे इफको की व्यवस्था उत्कृष्ट है, उसी तरह प्रवीण भी फूलपुर में काम करेंगे। योगी ने ये बातें रोजगार मेले के शुभारंभ एवं 633 करोड़ की 407 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर कही।
Leave a comment