राहुल गांधी और उनके परिवार पर उंगली उठाना एक राजनीतिक चाल है- सीएम सुक्खू

राहुल गांधी और उनके परिवार पर उंगली उठाना एक राजनीतिक चाल है- सीएम सुक्खू

शिमला: राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार पर उंगली उठाना एक राजनीतिक चाल है। राहुल गांधी के परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी दादी और अपने पिता को खोया। BJP को किसी न किसी तरह अक्ष के रूप में राहुल गांधी नजर आते हैं।

हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी एक मात्र नेता हैं जिन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा की। वो राहुल गांधी पर उंगली उठाकर अपने झूठ को सत्य बताना चाहते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। आपको बता दें कि बीते दिन गुजरात के सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुना दी है।

गुजरात के सूरत ज़िला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है। बता दें कि आज सूरत जिला अदालत उनके कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आदेश पारित कर सकती है।

Leave a comment