सीएम मनोहर लाल ने नारायणगढ़ को बताया ऐतिहासिक शहर

सीएम मनोहर लाल ने नारायणगढ़ को बताया ऐतिहासिक शहर

हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है और सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता का आशीर्वाद ले रहे है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के नारायणगढ़ पहुंचने पर जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने नारायणगढ़ शहर को एक ऐतिहासिक शहर बताते हुए कहा कि सिरमोर के राजा लक्ष्मी नारायण ने यह शहर बसाया था और उन्होंने मुगल राज खत्म किया था।

उन्होंने कहा कि यहां के लोग जागरूक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ से गुजरने वाली रूण नदी न केवल सोना उगलती है बल्कि इलाके की भूमि भी सोना उगलती हैं। उन्होनें कहा कि यहां की जनता जागरूक रहे और चौकीदार बनकर यह देखे की उनके सोने को कोई बाहर से लूटकर न ले जाए, इसे सम्भाल के रखना हैं। इस क्षेत्र की प्रगति हमारे हाथ में हैं। बता दे कि रविवार को सीएम मनोहर लाल ने कालका मां का आशीर्वाद लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया था जिसमें कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी।

Leave a comment