CM Manohar Lal Big Gift: हरियाणा में सीएम की बड़ी ‘मनोहर सौगात’, 98 पार्क और व्यायामशालाओं का किया उद्घाटन

CM Manohar Lal Big Gift: हरियाणा में सीएम की बड़ी ‘मनोहर सौगात’,  98 पार्क और व्यायामशालाओं का किया उद्घाटन

चंडीगढ़: रविवार का गुरू पुर्णिमा का दिन हरियाणा प्रदेश के लिए बड़ा दिन था. प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने प्रदेश को इस दिन बड़ी ही सौगात दी है. सीएम ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया. सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में 1000गांवों में पार्क और व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है. रविवार को 98 व्यायामशालाओं का यह निर्णय पूरा करने में सीएम ने एक अध्याय जोड़ दिया. सीएम ने सूबे के 22 जिलों में बनी इन व्यायामशालाओं को गुरूजनों को समर्पित किया.

सीएम मनोहर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यायामशालाओं से प्रदेश का स्वास्थ्य पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा. इनकी रख रखाव के लिए जिला परिषदों को सुपुर्द किया जाएगा. बता दें कि इन 98 में 12 व्यायामशालाओं का शनिवार को सीएम ने उद्घाटन कर दिया था. इन सभी व्यायामशालाओं में आयुष विभाग के वैलनेस सेंटर भी बनाये जाएंगे. जिससे ग्रामीणों को व्यायाम संबंधी सभी सुविधा मिल सके. स्वास्थ्य लाभ से पूरे प्रदेश में कोई भी वंचित नहीं रहे सके.

सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और योग के महत्व को समझते हुए हमने प्रदेश के 6500 गांवों में पहले चरण में 1000 योग एवं व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा है.  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जा रही पार्क एवं व्यायामशालाओं में जिला परिषदों के माध्यम से योग वालंटियर नियुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान की है और इनकी नियुक्ति में उसी गांव या आसपास के गांवों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा भी योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं और पार्क एवं व्यायामशालाएं लोगों के योगाभ्यास के लिए एक उपयुक्त स्थल होगा.

आपको बता दें कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार से केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर, सांसद और विधायक अन्य जिलों से इस कार्यक्रम से जुडे. सीएम ने अपने सन्देश में कहा कि गाँव -गाँव में व्यायामशालाओं की सुविधा होने से समाज में योग का प्रचलन बढ़ेगा. लोग व्यायाम से अपने शरीर को मज़बूत कर बिमारियों से लड़ने के काबिल बना सकेंगे. इसके साथ-साथ खेल हब हरियाणा में कीर्तिमान खिलाडियों की तैयारी में भी यह नींव का काम करेंगी. 

Leave a comment