Baroda Byelection: उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM मनोहर लाल, जानें क्या कुछ कहा

Baroda Byelection: उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM मनोहर लाल, जानें क्या कुछ कहा

बरोदा: बरोदा के धनाना गांव में सीएम मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि जो काम हम कहते है वो करके पूरा करते है. हमने विकास लिए 165 करोड़ रूपया पंचायत को भेजा है. उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि एमएसपी को खत्म करने को लेकर एक भी लाइन नहीं है. किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा जाएगी.उन्हें महंगे दाम प्राप्त होने की स्थिति में फसल को बाजार में बेचने का अधिकार होगा.

उन्होने कहा कि अगर एमएसपी हुई तो वे राजनीति से सन्यास लेगें. इस बिल को लेकर किसान को गुमराह किया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम ने पूछा कि क्या आज तक एमएसीपी के कारण मंडी बंद हुई है?. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरोदा में कांग्रेस की सांस फूली हुई थी. कांग्रेस पहले कहती थी कि भाजपा के उम्मीदवार की जमानत होगी. लेकिन जब हमने प्रचार किए जो घर घर जा रहे है. कांग्रेस ने डम्मी उम्मीदवार खडा किया है. बापू बेटा को कांग्रेस के उम्मीदवार की चिंता नहीं अपनी चिंता है.

आपको बता दें कि 3 नवंबर में बरोदा में उप चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. भाजपा के तरफ पहलवान योगेश्वर दत्त चुनाव लड़ रहे है. वहीं कांग्रेस के तरफ इंदुराज नरवाल भालू चुनाव लड़ रहा है.

Leave a comment