Haryana: CM मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता को दी रोजगार की सौगात

Haryana:  CM मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता को दी रोजगार की सौगात

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारी चयन आयोग के "वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल" के इवेंट को लॉन्च किया. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को कई सौगात भी दिए. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में कर्मचारियों के लिए एक पोर्टल बनाया गया है. यह पोर्टल 31 मार्च तक खुला रहेंगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग जो पांच से हरियाणा में रह रहे है. उनके लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी होगा. वहीं सीएम मनोहर लाल ने छात्रों को लेकर कहा कि सरकारी नौकरी में मेरिट के आधार पर छात्रों का चुनाव किया जाएगा. इन सभी की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी. वहीं सरकारी नौकरी में हरियाणा को लोगों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी.

इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने रोजगार को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने 6 सालों में 80 हजार नौकरी दी है. इसके साथ ही पुलिस  में 8 से 10 हजार तक भर्तियां हई है. उन्होंने कहा कि छात्रों को फ्री पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. वहीं ओला, उबर में 79 हजार लोगों की भर्तियां हुई है. मनोहर लाल ने बताया की रोजगार को लेकर 570 रोजगार मेले लगाए गए है. उन्होंने बताया कि 2021 में हरियाणा में खेलों इडिया की शुरू होगा.

सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के जनता को लोहरी, पोंगल और मकर संक्रांति के लिए शुभकामनाएं दी.

Leave a comment