CM Manohar Lal Gift: सीएम सिटी को सीएम की सौगात, 42 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलांयास और उद्घाटन

CM Manohar Lal Gift: सीएम सिटी को सीएम की सौगात, 42 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलांयास और उद्घाटन

करनाल: शनिवार का दिन सीएम सिटी करनाल के लिए राहत भरी ख़बर लेकर आया. सूबे के सीएम मनोहर लाल ने करनाल में 42 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलांयास और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं से प्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा. बता दें कि करनाल जिले में सीएम ने 3 विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिस पर 28.5 करोड़ लागत आएगी वहीं, 7 विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिस पर 13.5 करोड़ रूपए की लागत आई है. बता दे  ऊचाना गांव से रुक्कनपुर रोड पर अंडरपास की लंबे समय से मांग थी जिसका सीएम मनोहर लाल ने शिलान्यास करके लोगों को बड़ी राहत दी है.

वहीं, सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के लिए कर्ण स्टेडियम में फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने बताया कि खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह और मेरी आज आज केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजूजू के साथ मुलाकात है. जिसमें हरियाणा के लिए काफी खेल संबंधी बातें रखेंगे. जिससे हरियाणा के खिलाड़ियों का विकास लगातार होता रहेगा.  

इस दौरान सीएम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस जवाब पर पलटवार किया है. जिसमें हुड्डा ने कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने से कुछ नहीं होगा. इस पर पलटवार करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि ओम प्रकाश धनखड़ अच्छे खिलाड़ी हैं. वो सभी विपक्षियों को चित करेंगे. धनखड़ के नेतृत्व में बीजेपी का संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा.  

सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा को स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा, करनाल के खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन कई और सुविधाएं दी जाएगी. जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. बहरहाल उम्मीद करते हैं कि हरियाणा खेलों में और आगे बढ़ेगा और दुनिया में अपना नाम बनाएगा.

 

Leave a comment