आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले से सीएम ममता संतुष्ट नहीं, बोलीं-अगर केस की जांच कोलकाता पुलिस...

आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले से सीएम ममता संतुष्ट नहीं, बोलीं-अगर केस की जांच कोलकाता पुलिस...

RG KAR MURDER CASE: आरजी कर रेप-मर्डर मामले में दोषी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा मिली है। इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी ऐतराज़ जताया है। सीएम ममता का कहना है कि वह अदालत के फैसले संतुष्ठ नहीं है। उन्होंने कहा, “हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आजीवन कारावास दिया. मैं संतुष्ट नहीं हूं.”

उनका कहना है कि अदालत के फैसले से वह संतुष्ठ नहीं है। कोलकाता पुलिस से यह मामला जबरन छीना गया। अगर ये मामला राज्य पुलिस के पास होता तो दोषी संजय रॉय को मृत्युदंड सुनिश्चित होता।

ममता ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल

दरअसल, सोमवार को न्यायधीश दास की अदालत ने RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या केस में दोषी संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुनाई। इस मामले में अदालत का कहना है कि अपराध “दुलर्भ से दुलर्भमत” श्रेणी में नहीं आता है। जिससे दोषी को मौत की सजा दी जाए। संजय रॉय को 50 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश देते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए की आर्थिक मदद करे। लेकिन पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया।

कोर्ट के फैसले पर ममता ने जताई आपत्ति

पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोलकता पुलिस इस मामले की छानबिन गहराई से कर रही थी। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन मामले को उनसे छीन लिया गया। बनर्जी ने मामले में सीबीआई जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया  'हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने मरते दम तक आजीवन कारावास की दी है। मामला हमसे जबरन छीन लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले।'

Leave a comment