Kolkata rape Murder case: कोलकाता कांड पर चौतरफा घिरीं सीएम ममता बनर्जी, राज्यसभा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Kolkata rape Murder case: कोलकाता कांड पर चौतरफा घिरीं सीएम ममता बनर्जी, राज्यसभा सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

TMC MP Resign: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में ममता सरकार बैकफूट पर नजर आ रही है। टीएमसी के सांसद और नेताओं के द्वारा सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की जा रही है। इस बीच TMCके राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है। जवाहर सरकार ने चिट्ठी लिख कर इस बारे में सीएम ममता को अवगत करवाया है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

TMC सांसद ने जताई ममता से नाराजगी

जवाहर सरकार ने चिट्ठी लिख कर कहा, जब से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ है, मैं तब से खामोशी से पीड़ा-दर्द का सामना कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि आप (सीएम ममता बनर्जी) पुराने स्टाइल वाली सीएम ममत बनर्जी की ही तरह कोलकाता रेप केस के बाद प्रदर्शन करने वाले जूनियर डॉक्टर के साथ खड़ी होंगी और मामले में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोलकाता रेप केस के मामले में सरकार जो भी कदम उठा रही है वो काफी कम है और यह कदम सरकार ने उठाने में काफी देर कर दी।

मामले की CBI जांच कर रही

कोलकाता रेप-हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी के अलावा भी सीबीआई पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी नया सामने नहीं आ पाया है। इसके इत्तर इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। रेप में दोषी को 10 दिनों के अंदर फांसी की सजा दिलवाने को लेकर विधानसभा में बिल भी लाई थी।

Leave a comment