CM Kejriwal Targets Punjab CM : सीएम केजरीवाल ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, कहा- कैप्टन साहब कैसे कर सकते है इतनी गिरी हुई राजनीति

CM Kejriwal Targets Punjab CM :  सीएम केजरीवाल ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना, कहा- कैप्टन साहब कैसे कर सकते है इतनी गिरी हुई राजनीति

नई दिल्ली :  नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं आज लगातार सातवां दिन है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि, सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के पास कृषि कानूनों को रोकने के लिए कई अवसर थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, स्टेडियम को जेल के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मुझसे खफा है.

वहीं आम आदमी पार्टी प्रमुख और सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज पूरा देश देख रहा है कि, हमारे देश के किसान कड़ाके की ठंड में भी प्रदर्शन कर रहा है और रात को सो रहा है, यह सोचकर नींद नहीं आती है. उन्होनें कहा कि, आज कोई भी देशभक्त चैन की नींद नहीं सो सकता है. यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है, ये हम सब की लड़ाई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मुझपर आरोप लगाए है कि, दिल्ली में मैंने यह काले कानून पास कर दिए है. इतने नाजुक मोड़ पर भी कैप्टन साहब इतनी गिरी हुई राजनीति कैसे कर सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, यह तीनों केंद्र के कानून हैं. यह किसी राज्य सरकार के ऊपर नहीं है कि, यह लागू करेगी या नहीं करेगी.

Leave a comment