Cm Kejriwal On Corona Virus: कोरोना पर बोले सीएम केजरीवाल- अभी लंबी लड़ाई बाकी हैं, कोई भूख से नहीं मरेगा

Cm Kejriwal On Corona Virus: कोरोना पर बोले सीएम केजरीवाल- अभी लंबी लड़ाई बाकी हैं, कोई भूख से नहीं मरेगा

नई दिल्ली: दुनिया में चारो ओर कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन, इस बीच दिल्ली से एक अच्छी खबर सामने आई है.  दिल्ली में कोरोना वायरस का पिछले 40 घंटों में कोई पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कुछ जानकारियां दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना से जंग जीत लेंगे. कोरोना को हराने के लिए हमने राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया है. किसी को भी कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. पिछले 40 घंटे में दिल्ली में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने महत्यपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी में किसी को भूखा नहीं मरने दिया जाएगा. सरकार पूरी तत्परता, प्रतिबद्धता और संजीदगी के साथ काम कर रही हैं.  सरकार हर वर्ग के लिए बराबर सोच रही है. दिल्ली में कई दिहाड़ी मजदूर हैं, जो किराए के घरों में रहते हैं. सरकार उनके बारे में भी सोच रही है. सरकार ने फैसला किया है. वह मजदूरों को 5, 000 रूपये देगी. जिससे मजदूरों को कोरोना को हराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वह भूख से भी नहीं मरेंगे. वहीं, सीएम केजरीवाल ने मकान मालिकों से भी आग्रह किया कि वह अपने मकानों में रह रहे लोगों को ज्यादा परेशान ना करे. यह स्थिति देश हित की स्थिति है और ऐसे समय में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार रैन बसेरों के बारे में सोच रही है. रैन बसेरों में रह रहे लोग भूख से नहीं मरे, सरकार उनको खाना रैन बसेरों में ही मुहैया कराएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी बाकी है. कोरोना को हराने के लिए सभी को पहले अपने आप को भारतीय सोचना होगा. उसके बाद खुद के बारे में सोचना होगा. कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई लंबी होने वाली है.

 

Leave a comment