जिन कार्यों को लेकर कभी सोचा भी नहीं जा सकता,उन कार्यों को प्रदेश सरकार ने कर दिखाया- सीएम जयराम ठाकुर

जिन कार्यों को लेकर कभी सोचा भी नहीं जा सकता,उन कार्यों को प्रदेश सरकार ने कर दिखाया- सीएम जयराम ठाकुर

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरूवार को अपनी गृह विधानसभा सराज क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र में लगभग 29 करोड़ रूपयों के उद्घाटन और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने जंजैहली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की दूसरी व तीसरी मंजिल, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय, इंडोर खेल हाल, राजकीय सेरीकल्चर केंद्र, बागाचनोगी, नए वन्य प्राणी वन मंडल, बॉयोवर्सिटी पार्क, भुलाह तथा वन इंटरपरेटेशन सैंटर शैटाधार का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त जंजैहली में ही नेचर पार्क खोडाथाच तथा खौली का शिलान्यास करेंगे। सीएम सीसे स्कूल शोधाधार,मिडल स्कूल तुंगाधार और भलवाड़ तथा लंबाथाच में 5 हजार लीटर क्षमता का दूध कुलर का शुभारंभ भी किया।

क्षेत्र में पर्यटन को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है

इस अवसर मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली दौरे के दौरान लगभग 29 करोड़ रूपयों के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं। इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं और क्षेत्र में पर्यटन को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों किए गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों को लेकर पहले कभी भी सोचा भी नहीं जा सकता था। लेकिन बीते 5 वर्षों में सराज विधानसभा क्षेत्र ने प्रगति की है।

Leave a comment