सीएम गहलोत ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा

सीएम गहलोत ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा

सोमवार को राजस्थान के सीएम गहलोत ने हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाड़ौती के बाद सोमवार को हेलिकॉप्टर से कोटा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। इसी सर्वे पर गहलोत ने कहा कि इस बार प्रदेश में 40 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। हमने हालातो पर नजर रखी हुई हैं। इसी पर मेरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात हुई है। प्रभावित इलाकों में पूरी मदद पहुंचाई जा रही है।

आपको बता दे कि इस दौरे में सीएम के साथ नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और आपदा राहत प्रबंधन मंत्री भंवरलाल शर्मा ने शिरकत की। सीएम गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि दोनों राज्यों के बीच समन्वय बना रहेगा एवं प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी। दोनों राज्यों में उच्च अधिकारियों के स्तर पर बातचीत हो रही है। सभी सेना, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

Leave a comment