सचिन पायलट को लेकर CM अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, 'भूल जाओ, आगे बढ़ो’

सचिन पायलट को लेकर CM अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, 'भूल जाओ, आगे बढ़ो’

जयपुर: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन इन दिनों सत्तापक्ष पार्टी कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'सचिन पायलट से सुलह परमानेंट है।

गहलोत ने कहा कि मैंने सबको माफ कर दिया है। भूल जाओ, आगे बढ़ो.' अशोक गहलोत ने कहा कि वह सचिन पायलट को ढाई साल की उम्र से जानते हैं उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें खुद पायलट ने दिल्ली में हुई सुलह बैठक के दौरान बताई। साथ ही राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने साढ़े 4 साल में बहुत निकम्मापन दिखाया। इन्होंने विपक्ष की जो भूमिका अदा करनी चाहिए थी वो भी अदा नहीं की। इन्होंने कुछ ही नहीं किया।

गहलोत ने कहा कि खाली टाइम पास किया है, एक आंदोलन खड़ा नहीं कर पाए हैं। अब चुनाव आ गया तो कह रहे हैं कि पेपर लीक हो गया है जिस बातों में कोई दम नहीं है। चुनाव के मौके पर आप ईडी को लेकर हमें डराते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं।

Leave a comment