CM Arvind Kejriwal Press Conference : सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज़्मा बैंक

CM Arvind Kejriwal  Press Conference : सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज़्मा बैंक

नई दिल्ली:  कोरोना अपना कहर पूरी दुनिया में बरपा रहा है.वहीं भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में को     रोना वायरस के बढ़ते लगातार मामलों और केंद्र-राज्य के बीच समन्वय को लेकर सोमवार को यानि की आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार प्लाज़्मा बैंक का निर्माण करेगी.

आपको बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, दिल्ली सरकार देश का पहला प्लाज़मा बैंक बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की.कोरोना से ठीक हुए लोगो से हम अपील करते है की आपको लोगों की जान बचाने का मौका मिल रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें. इसके साथ ही केजरीवाल ने LNJP के डॉक्टर असीम गुप्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया.

उन्होनें कहा कि, दिल्ली में कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टर की असीम की कोरोना से ही मौत हो गई है. यह 'प्लाज़्मा बैंक' दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा. वहीं प्लाज्मा डोनेट करने वालों को अस्पताल के आने-जाने का खर्च भी दिल्ली सरकार देगी. साथ ही सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, कोई मरीज खुद नहीं कह सकता है, ILBS को डॉक्टर लिखेंगे फिर प्लाज्मा मिल जाएगा. इसे दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि जो ठीक हो गए हैं, वो आगे आएं और प्लाज्मा दें.

केजरीवाल ने कहा, 'LNJP के डॉक्टर असीम गुप्ता जी कोरोना मरीजों की सेवा करते-करते कोरोना से संक्रमित हुए और अब वह हमारे बीच नहीं रहे. हम उनकी इस सेवा को नमन करते हैं. दिल्ली सरकार उनके सम्मान में उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी.

Leave a comment