Cinema Hall Will Open In June: क्या जून में खुल जाएंगे सिनेमाघर ? प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये किया खुलासा

Cinema Hall Will Open In June: क्या जून में खुल जाएंगे सिनेमाघर ? प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये किया खुलासा

नई दिल्ली:दुनिया में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण हर इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी इस वायरस ने काफी नुकसान पहुंचाया है. खबर है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. मनोरंजन इंडस्ट्री लगातार सरकार से इस नुकसान पर चर्चा कर रही है और चाहती है कि जल्द से जल्द सिनेमाघरों को खोल दिया जाए ताकि फिल्मों को रिलीज किया जा सके.

भारतीय सरकार बॉलीवुड की इस परेशानी को समझ रही है. लेकिन देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वो कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती है. बता दें की सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो देश में कोविड-19 की स्थिति की जांच करके सिनेमाघरों को खोलने का फैसला लेंगे.

बता दें की महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग करने इजाजत पहले ही दे चुके हैं. फिल्मों को भले ही कोविड-19 के कारण सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग के लिए इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने फिल्ममेकर्स को कुछ गाइडलाइन्स भी दी हैं, जिन्हें शूटिंग के समय फॉलो करना जरुरी होगा. गाइडलाइन्स को फॉलो न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. सरकार ने ये गाइडलाइन्स लोगों की सुरक्षा के लिए जारी की हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि सिनेमाघरों के खुलते ही निर्माता फिल्मों को रिलीज नहीं करेंगे. वो शुरूआत में हालातों उसके बाद ही वो फिल्मों को रिलीज करने का फैंसला लेंगे.

Leave a comment