REMO DSOUZA IN MAHAKUMBH: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। तो वहीं कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा कुंभ में पहुंचे।रेमो और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने यहां पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। साथ ही महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।
काली शॉल में दिखे रेमो
दरअसल, रेमो डिसूजा लोगों से बचने के लिए ऐसी वेशभूषा में कुंभ पहुंचे। जहां केवल उनकी आंखे ही नजर आ रही थी। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे और चेहरो को भी काले कपड़े से ढंका था। रेमो ने महाकुंभ से उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिस वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद कर रहे हैं।
कोरियोग्राफर रेमो वीडियो में कभी संगम घांट पर स्नान करते दिख रहे हैं। तो कभी ध्यान लगाते। वायरल वीडियो में वह नाव में बैठ कर महाकुंभ का नजारा देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार का VIPट्रीटमेंट नहीं लिया। वह एक आम श्रद्धालु की तरह महाकुंभ गए और वहां स्नान किया।
पीठाधीश्वर गिरी से लिया आशीर्वाद
डायरेक्टर रेमो पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। कुंभ में पहुंच कर उन्होंने महाराज के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद भी लिया। पीठाधीश्वर गिरी महाराज ने उन्हें रूद्राक्ष की माला और शॉल देकर आशीर्वाद दिया।
कुंभ पहुंच कर फैंस का जीता दिल
रेमो डिसूजा के इस अंदाज ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस उनकी खुब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि 'आपकी यह साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई रेमो सर।' वहीं एक फैन ने लिखा है'वाह सर, आप चोरी चोरी, चुपके-चुपके आए और किसी को पता भी नहीं चला।'
Leave a comment