Chinese Helicopters Infiltrate In Lahaul Spiti : चीनी हेलिकॉप्टरों ने लाहौल स्पीति में की घुसपैठ, भारत की सीमा के 12 km तक आए अंदर

Chinese Helicopters Infiltrate In Lahaul Spiti  :  चीनी हेलिकॉप्टरों ने लाहौल स्पीति में की घुसपैठ, भारत की सीमा के 12 km तक आए अंदर

नई दिल्ली :  भारत की सीमा पर अक्सर चीन अपना आतंकी हमला करता रहता है. वहीं एक बार फिर भारत की सीमा रेखा पर चीन की कारस्तानी जारी है.अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के साथ लगी सीमा को लांघकर चीन के हेलिकॉप्टर भारत की सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए.

आपको बता दें कि, चीन ने भारत की सीमा रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की है. हिमाचल पुलिस के मुताबिक मई के पहले सप्ताह और अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में आ घुसे. ये हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा के अंदर 12 किलोमीटर तक आ गए थे.हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस बाबत एक अलर्ट मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और आईटीबीपी को भेजा है. इसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि पिछले एक से डेढ़ महीने में चीन की सेना ने दो बार लाहौल स्पीति इलाके में घुसपैठ की है.

वहीं ये भी बता दें कि, राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक चीन के हेलिकॉप्टर लाहौल-स्पीति जिले समदोह पोस्ट से देखे गए थे, ये हेलिकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहे थे.साथ ही जानकारी के मुताबिक पहली बार अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में चीनी हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में आए, इसके बाद मई के महले सप्ताह में भी ये वाकया दोहराया गया. जब चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर अंदर तक आ गए इसके बाद फिर से ये हेलिकॉप्टर तिब्बत की ओर चले गए.

साथ ही लाहौल-स्पीति में चीन की कारस्तानी के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आईटीबीपी के जवान सतर्क हैं और चीन की पोस्ट पर होने वाले हर गतिविधियों पर उनकी नजर है.

Leave a comment