चीन में हुआ भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत, 66 घायल

चीन में हुआ भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत, 66 घायल

नई दिल्ली: चीन के हुनान प्रांत में वाहनों की आपस की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। स्थानीय यातायात पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि शनिवार की शाम को हुनान प्रांत एक राजमार्ग पर 10 मिनट के अंदर करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए। जिसके चलते कई वाहनों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन प्रकाशित फुटेज में डिलीवरी कंपनियों के ट्रक के जलते हुए नजर आ रहे है। जबकि कारें पलटी हुई है और दुर्घटना के कारण उठते धुएं के काले बादल दिखाई दे रहे है।

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें सात एक ही टक्कर में थे, जबकि 66 अन्य घायल हो गए। यातायात पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायलों में 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ढेर प्रांतीय राजधानी चांग्शा में हुआ था और 180 से अधिक बचावकर्मियों को शनिवार को घटनास्थल पर भेजा गया था। चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने दुर्घटना के कारणों की जांच की मांग की है।

सड़क हादसा कैसे रोंके

बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले से सख्ती से निपटा जाए

आज कल युवाओं को एक लंबी जमात है जो अभी गाड़ी के स्टेयरिंग को ठीक से संभालना नहीं जानता और गाडी को सड़क पर लेकर सरपट भाग रहा है तो चिंता का विषय है और जिस तरह से रोड दुर्घटना में युवा अपनी जान गवां रहे हैं उसने यह भी एक कारण है। सड़क पर उन्ही को गाडी चलाने के लिए अनुमति दी जाए जिसके पास लाइसेंस हो। इसके लिए सड़कों पर नियमित जाँच होनी चाहिए, और बिना लाइसेंस के गाडी चलाने वालों के लिए जो दंड का प्रवधान है उसका अनुसरण किया जाए।

ट्रैफिक के नियमों को सख्त किये जाने की ज़रूरत है

हम उस स्थान पर भी लोगों को ट्रैफिक के नियम की अवहेलना करते हुए दखते हैं जहाँ ट्रैफिक पुलिस खड़ी होती है। जबकि यह नहीं होना चाहिए। यह सुरक्षा के लियमों में ढुलमुल रवैये के कारण होता है या फिर अगर कानून है तो उसका पालन नहीं होता है, बस इसलिए की यातायात पुलिस ऐसे गलती करने वालों को फाइन करने में तत्परता नहीं दिखाती है।

लाइसेंस जारी करने वालों पर निगरानी रखी जाए

यह लगभग सभी लोग जानते हैं कि लाइसेंस जारी करने के लिए जो कायदे कानून हैं उसका अनुसरण नहीं किया जाता है अर्थात बिना test के लाइसेंस जारी करने की अनुमति नहीं होती है लेकिन यह नियम सिर्फ कायदे कानून कागजों तक सिमित हैं। सरकार को चाहिए की उस स्थान पर सीसी टीवी फुटेज लगाया जाए जहाँ पर ट्रायल देने के पश्चात् लाइसेंस जारी करने का नियम होता है। और किसी भी तारीख का फुटेज माँगा कर देखना चाहिए और उस दिन जारी हुए लाइसेंस की संख्या देखनी चाहिए कि जितने लोगों ने ट्रायल दिया हैं उतना ही तो लाइसेंस जारी हुआ है।

Leave a comment