चीन है कि मानता नहीं! अमेरिका को दिया करारा झटका, एयरलाइंस को दिया ये निर्देश

चीन है कि मानता नहीं! अमेरिका को दिया करारा झटका, एयरलाइंस को दिया ये निर्देश

US Vs China: अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर हर गुजरते दिन के साथ गंभीर परिणामों पर पहुंच रही है। इस कड़ी में चीन ने भी अब अमेरिका को दो टूक जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने अपनी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वो अमेरिकी प्लेन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी तत्काल प्रभाव से रोक दें। चीन ने अपनी एयरलाइनों पर किसी भी तरह की डिलीवरी लेने पर भी रोक लगा दी है। ब्लूमबर्ग न्यूज इस मामले से संबंधित लोगों के हवाले से ये रिपोर्ट पब्लिश की है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि चीन ने एयरलाइंस से अमेरिकी कंपनियों से विमान-संबंधी उपकरणों की खरीद को भी रोकने को कहा है। अहम ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद से ही चीन और अमेरिका के बीच वॉर छिड़ी हुई है। कई दिग्गजों ने भी इस वॉर के गंभीर परिणाम होने की आशंका जताई थी। 
 
इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर ने क्या कहा?
 
इस ट्रेड वॉर पर जहां दुनिया के कई देश भयानकर परिणाम होने की बात कर रहे हैं वहीं अब यूनाइटेड नेशंस और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर ने भी बड़ी आशंका जता दी है। यूनाइटेड नेशंस की ट्रेड एजेंसी के डायरेक्टर ने रॉयटर्स से बातचीत कहा, 'रेसिप्रोकल टैरिफ और इस पर जवाबी कार्रवाई का असर काफी भयावह होने का खतरा मंडराने लगा है। यह विकासशील देशों को दी जाने वाली विदेशी सहायता से भी खराब है।'
 
इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर के मुताबिक, दोनों देशों के बीच जारी इस ट्रेड वॉर से ग्लोबल ट्रेड 3-7 परसेंट और जीडीपी 0.7 परसेंट तक कम सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर विकासशी देशों पर पड़ेगा।' बता दें कि चीन ने अब अमेरिका की शिकायत भी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने विश्व व्यापार संगठन से अमेरिका की शिकायत की है। इस बीच इस टैरिफ वॉर का असर भी दिखना शुरू हो गया है। बढ़ते ट्रेड वॉर से शेयर मार्केट निवेशक चिंता में डूबे हुए हैं। अमेरिका पर चीन का एक्शन और उसपर ड्रैगन के रिएक्शन से ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त हलचल है। 
 

Leave a comment