China Reaction On PM Modi Statement: पीएम मोदी के बयान पर बौखलाया चीन, कहा- हमें विस्तारवादी कहना गलत

China Reaction On PM Modi Statement: पीएम मोदी के बयान पर बौखलाया चीन, कहा- हमें विस्तारवादी कहना गलत

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी के बयान पर चीन ने पलटवार किया है. नई दिल्ली स्थित चीन दूतावास का कहना है कि हमें विस्तारवादी कहना गलत है. हमने अपने 14 पड़ोसी देशों के साथ सीमा का विवाद सुलझाया है. पीएम मोदी ने आज जो बयान दिया हा वह बिल्कुल आधारहीन है. बता दें कि आज नरेन्द्र मोदी ने लेह में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह समय विस्तारवाद का नहीं है. यह समय विकासवाद का है.

पीएम ने आज लेह लद्दाख का दौरा किया था. जिसमें पीएम ने गलवान हिंसा में घायल हुए जवानों से भी मुलाकात की थी. हिंसा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इस दौरान पीएम ने संबोधित करते हुए कहा था कि पूरे भारतवर्ष को जवानों पर गर्व है. हमारे जवानों की भुजाएं चट्टानों से भी मजबूत है.    

सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है. पीएम मोदी के इस बयान से चीन को मिर्ची लग गई.

पीएम मोदी ने कहा कि बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया. मानवता को विनाश करने का काम किया. विस्तारवाद की जीत जब किसी पर सवार हो जाए तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है. इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने के लिए मजबूर हुई हैं. भारत भी विस्तारवाद का खंडन करता है.  

Leave a comment