मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर का दौरा

मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर का दौरा

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट काशी का वृहद प्लान बनाने का सुझाव दिया। इसमें सड़क, बिजली, पानी और यातायात से जुड़ी जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा में जन सहूलियतों में  लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने वरुणा पार की पेयजल परियोजना में बड़ी गड़बड़ी करने वाले जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल परिसर में बन रहे 50  बेड के मैटर्निटी विंग के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई।  बता दें कि आज सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गौरखपुर जाएंगे।

Leave a comment