मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभागों का किया बंटवारा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभागों का किया बंटवारा

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस कड़ी में डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है।

इसके अलावा एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्री बनाया गया है, जबकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है,तो वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा अशोक चव्हाण को PWD मंत्री बनाया गया है, गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो वितरण पर भी चर्चा की थी,जिसके बाद ये विभाग वितरण किए गए है,दरअसल नवंबर में जहां एक ओर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, वहीं उन्हीं के साथ कांग्रेस के दो विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले हफ्ते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के कोटे से और 10 विधायकों को मंत्री बनाया गया था।

Leave a comment