Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, यहां यहां एक शख्स अपनी पत्नी से हुए रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन पहुंता था। लेकिन चौकी प्रभारी की अजीबोगरीब डिमांड कर सुनकर वह हैरान रह गया। बता दें, चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत में मुर्गा और नकद में 5000रुपयों की मांग की। ये मांगों पूरी होने के बाद ही हम केस दर्ज करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक शख्स अपनी पत्नी से हुए रेप का मामला सामने आया है। ये घटना 2 दिसंबर की बताई जा रही है। जिसके बाद शख्स पत्नी के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने पंडरापाठ चौकी गया। लेकिन पुलिसवालों ने केस दर्ज करने से पहले रिश्वत में मुर्गा और नकद में 5000रुपयों की डिमांड की।
चौकी प्रभारी की डिमांड पूरी करते हुए शख्स ने पहले 500 रुपए दिए। दूसरे दिन फिर 500 रुपए चौकी प्रभारी को दिए। जिसके बाद एक 600 रुपए का मुर्गा भी खरीदकर दिया।
एसपी से की शिकायत
जिसके बाद शख्स ने इसकी शिकायत जशपुर के एसपी से की। उसने एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन एसपी का कहना है कि शख्स ने किसी के बहकावे में आकर ये शिकायत की है।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्र की 29 साल की विवाहिता महिला के साथ 2 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने रेप किया। जिसके बाद महिला 3 दिसंबर को अपने परिजनों के साथ चौकी पंडरापाठ पहुंची। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
एसपी ने आग् कहा कि 4 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार भी कर लिया और उसे जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस द्वारा पैसों की डिमांड की जांच अभी जारी है।
Leave a comment