Chhattisgarh Assembly Election 2023: बघेल सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, महिलाओं और किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Chhattisgarh Assembly Election 2023: बघेल सरकार पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, महिलाओं और किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के जशपुरमेंभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'परिवर्तन यात्रा' का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र धरती पर आने का मुझे सौभाग्य मिला है और हम यहां से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं। स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी जहां भी होंगे, उनकी एक ही तमन्ना होगी कि भाजपा एक बार फिर से इस भ्रष्ट कांग्रेस को जड़ से उखाड़कर फेंक दे।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यहां पिछले 5 साल में सिर्फ छलावा किया है, आप लोगों को केवल गुमराह किया है। अपने मेनिफेस्टो की एक भी बात उन्होंने पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि न तो माताओं को 500 रुपये प्रतिमाह मिले।न ही गरीब माताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिले।न ही भूमिहीन जनजातीय भाईयों को जमीन मिली।

‘भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं’

जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं। खाने के लिए इन्होंने भ्रष्टाचार किया और दिखाने के लिए कहा कि माताओं को प्रतिमाह 500 रुपये दूंगा और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दूंगा। लेकिन पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला। इस तरह भूपेश बघेल ने यहां सरकार चलाई है।

‘किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण हम करेंगे’

जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण हम करेंगे। युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भूपेश बघेल और उनकी सरकार का भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ की जनता के सामने लाएंगे। और छत्तीसगढ़ से इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का काम यहां की जनता के सहयोग से करेंगे।

Leave a comment