वित्तीय संकट से जूझ रही छत्तीसगढ़ सरकार

वित्तीय संकट से जूझ रही छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय संकट से जूझ रही है,इसके लिए सरकार ने बंद पॉवर प्लांट, मार्कफेड की राइस मिलों के अलावा विभागों की कंडम गाड़ियां, फर्नीचर और अन्य अनुपयोगी सामग्रियों को बेचने का फैसला किया है।

इसके तहत छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन, 50-50 मेगावाट क्षमता के चार प्लांट और 29 राइस मिलों को नीलाम किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सभी विभागों को ये स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च से पहले ही कबाड़ की सूची बनाकर नीलाम करें। इसके बाद किसी भी विभाग के पास कबाड़ पाए जाने के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। और साथ ही इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को निर्देश दिए थे। कि विभागों के साथ-साथ निगम-मंडलों के पास रखे कबाड़ को नीलाम करने के संबंध में बैठक ली जाए।

Leave a comment