Chhattisgarh Corona: छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन,

Chhattisgarh Corona: छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन,

रायपुर:  पूरे देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना को देखते हुए देश के लगभग सभी राज्यों में नाइट कर्फ्यू ने लगा की घोषण कर दी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. रायपुर में पिछले 10 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसे 9 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा है.

रायपुर जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी. दूध वितरण और समाचार पत्रों के वितरण की सुबह 6-8 बजे और शाम 5-6:30 तक अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि दूध वितरण के लिए दुकान नहीं खोली जाएंगी. दुकान के सामने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दूध वितरण किया जाए.

रायपुर जिलाधिकारी एस. भारतीदासन ने कहा कि कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. इस दौरान रायपुर जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी.

कोरोना को देखते हुए ही दिल्ली और पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में पिछले कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,28,01,785 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 630 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 8,70,77,474लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

Leave a comment