Chhath Puja 2020 Kharna: आज है छठ पूजा का दूसरा दिन, जानिए खरना पूजन विधि

Chhath Puja 2020 Kharna: आज है छठ पूजा का दूसरा दिन, जानिए खरना पूजन विधि

नई दिल्ली. देशभर में छठ महापर्व 18 नवंबर से शुरू हो गया है. छठ के इस पावन पर्व का आज दूसरा दिन है. छठ के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान की पूजा-अराधना का काफी खास महत्व है. खरना में व्रत रखने वाली महिलाएं शुद्ध व्रती शुद्ध अंतःकरण से कुलदेवता, सूर्य देव और छठ मैय्या का पूजन कर गुड़ का नैवेद्य अर्पित करते हैं. जानिए छठ के दूसरे दिन मनाए जाने वाले खरना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

 
जानिए खरना पूजा विधि
 
छठ के दूसरे दिन खरना पूजा का विधान कहा गया है. दूसरे दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत करती हैं. शाम में सूर्यास्त के बाद खीर-पूरी, केले, मिठाई और पान-सुपारी का भोग लगाया जाता है. जिसके बाद प्रसाद को केले के पत्ते पर लगाया जाता है और फिर घर-परिवार और आस-पड़ोस में बांट दिया जाता है.
 
प्रसाद को तैयार करने के लिए मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है. प्रसाद बनाने के लिए नए चूल्हे का ही इस्तेमाल करना चाहिए. और अगर किसी कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है तो खास ध्यान रखा जाता है कि चूल्हे पर नमक की चीजें और मांसाहारी व्यंजन न बना हो.
 
खरना के दिन प्रसाद के लिए बनने वाली खीर व्रती महिला अपने हाथों से पकाते हैं. शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण के बाद निर्जला 36 घंटे के व्रत की शुरुआत होती हो.
 
 
 
 
 

Leave a comment