IPL 2025: Punjab के किले को फतह करने उतरेगी Chennai, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इस वीक को हमने टफेस्ट राइवलरी वीक का नाम दिया है जिसमें आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी। पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में जहां पंजाब की टीम किंग्स की तरह बर्ताव करते हुए होम एडवांटेज का फायदा उठाने की कोशश करेगी तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स पंजाब की जमीन पर हार की हैट्रिक को तोड़कर जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश करेगी। बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो पंजाब की टीम चीर प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज है। पंजाब ने इस एडिशन के अबतक तीन मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।
प्वाइंट्स टेबल पर CSK के प्लेयर और टीम मैनेजमेंट तो बिल्कुल भी नजरें डालना नहीं चाहेगा क्योंकि उनकी हालत काफी खस्ता है। चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। अबतक खेले 4 मैचों में से चेन्नई ने 1 मैच जीता और तीन में उसे हार मिली है।
पंजाब और चेन्नई हेड टू हेड ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई का सुपर किंग्स अंदाज भारी नजर आया है। दोनों के बीच 31 मैच खेले गए हैं जिसमें से येलो आर्मी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17 मैच अपने नाम किए हैं तो 14 मैच पंजाब ने जीते हैं। हालांकि, हालिया फॉर्म कुछ और ही कहानी बयां कर रही है, दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैच तस्वीर को पूरी तरह से बदलकर रख देते हैं जहां पंजाब ने चार मैचों में जीत का परचम लहराकर दिखा दिया है कि उनका किंग्स वाला अंदाज अभी भी बरकरार है। पिछले पांच मैचों में जहां पंजाब ने 200 का स्कोर बनाया तो वहीं चेन्नई को महज 126 पर रोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। साफ है कि पंजाब आंकड़ों को लगातार सुधार रही है।
मुल्लांपुर के आकड़े किसको फेवर करते हैं तो एक नजर इस पर डालते हैं। यहां अबतक IPL के 6 मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली और चेज करने वाली टीम ने 3-3 मैच अपने नाम किए हैं। यानी कि ये ग्राउंड दोनों ही कंडिशन को सपोर्ट करता है। यहां की पिच बैट्समैन के लिए मददगार रहती है और इस हाई वोल्टेज मुकाबले में बॉलर्स को यहां खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। IPL 2025 के पहले मैच में ही यहां राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। शाम के समय ग्राउंड पर Dew फैक्टर भी देखने को मिल सकता है।
दोनों ही टीमों के एक्स फैक्टर या उन प्लेयर्स पर नजर डालें जिनपर आज सबकी निगाहें रहेंगी तो उसमें CSK के ओपनिंग पेयर रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे का नाम शामिल है। दोनों ही प्लेयर्स पावरप्ले के दौरान किसी भी बॉलिंग यूनिट को नाकों चने चबवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विजय शंकर के साथ ही शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा भी player to watch out for की लिस्ट में शामिल हैं। CSK की बॉलिंग यूनिट में खलील अहमद, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद भी शामिल हैं यानी कि एक्सपीरियंस के साथ ही स्किल की डबल डोज इनके पास मौजूद है। हालांकि, वो कहते थे न कि 'माही मार रहा है' वो अब 'माही नहीं मार रहा है' बन गया है। धोनी की फॉर्म भी CSK के लिए चिंता का सबब बनी हुई है और फैंस की चाहत माही को उनके टैग मार्क यानी कि लंबे सिक्सर्स लगाते हुए देखने की होगी।
पंजाब किंग्स की बात करें तो कप्तान श्रेयस अय्यर player to watch out for की लिस्ट में टॉप पर रहेंगे क्योंकि जिस तरह की फॉर्म में इस समय वो है तो भैया सामने वाली टीम की जान तब तक हलक में रहने वाली है जबतक वो क्रीज पर मौजूद रहेंगे। अय्यर के अलावा नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस भी ग्लेन मैक्सवेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं क्योंकि वो मैच को किसी भी मोमेंट पर चेंज करने का दमखम रखते हैं। पंजाब की गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को यान्सेन के हाथों में है और तीनों ने ही टीम मैनेजमेंट को अबतक निराश नहीं किया है।
Leave a comment