CSK v/s DC : Chennai Super Kings ने Delhi Capitals के सामने जीत दर्ज करने के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 223 रन बनाए. इससे पहले Chennai Super Kings के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली Delhi Capitals को अपने घरेलू मैदान पर मैच जीतने के लिए 224 रन बनाने होंगे.
Chennai Super Kings की शानदार शुरूआत
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings की शुरूआत काफी ज्यादा शानदार रही. Chennai Super Kings के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 141 रन बनाए.
बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवैलियन लौटे, उन्होंने अपनी पारी में 3चौके और 7छक्के लगाए. वहीं, ड्वेन कॉनवे अपने शतक से चूक गए. ड्वेन कॉनवे ने 52गेंदों पर धुआंधार 87रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?
Delhi Capitals के लिए चेतन साकारिया के अलावा खलील अहमद और एर्निक नार्खिया को 1-1 कामयाबी मिली. अगर Chennai Super Kings Delhi Capitals को हराने में कामयाब रहती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने वाली Chennai दूसरी टीम बन जाएगी. फिलहाल, Chennai Super Kings 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है. हालांकि, डेविड वार्नर की अगुवाई वाली Delhi Capitals प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर यह टीम फैंस के सामने जीतना चाहेगी. अब देखना होगा कि क्या Delhi Capitals 224 रन बनाकर Chennai Super Kings को हरा पाती है या नहीं?
Leave a comment