IPL 2025: कौन है मैच का मुजरिम? कप्तान धोनी ने बताई KKR के खिलाफ हार की वजह

IPL 2025: कौन है मैच का मुजरिम? कप्तान धोनी ने बताई KKR के खिलाफ हार की वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स  को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पटखनी दी। कोलकाता के हाथों मिली बुरी तरह से हार के बाद जहां चेन्नई के फैंस का हौसला टूटा तो वहीं अब CSK के प्लेऑफ की उम्मीदें भी कम नजर आने लगी हैं। आईपीएल 2025 में महेंद्र सिह धोनी पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली और वो लगातार पांचवा मैच हार गई। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की ये लगातार तीसरी हार है। अपने घर में चेन्नई की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखने को मिली। 
 
क्या बोले धोनी?
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की हार पर प्रतिक्रिया दी है। धोनी ने कहा, 'टीम ने स्कोरबोर्ड पर जरूरी रन नहीं लगाए। हमारे लिए पिछले कुछ मैच काफी खराब रहे हैं। टीम की खराब परफॉर्मेंस हमारे लिए मुसीबत का सबब रहने के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी रहा है। कोलकाता के खिलाफ हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। जब टीम बहुत ज्यादा विकेट काफी जल्दी गंवा देती है तो प्रेशर बढ़ जाता है। हमारी टीम में आज कोई बड़ी पार्टनरशिप भी नहीं देखने को मिली। चेन्नई के ओपनर्स काफी अच्छे हैं जो बड़े शॉट्स खेलने का दमखम रखते हैं लेकिन इस लाइनअप के साथ 60 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता है। बड़ी पार्टनरशिप न होना ही टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ।'
 
बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नौ विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 103 रन ही बना सकी। स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 10.1 ओवर मे ही टारगेट को हासिल कर लिया और अपने खाते में दो प्वाइंट्स का इजाफा किया। 
 

Leave a comment